यूपी में महिला SDM बनीं तानाशाह

0
35

नई दिल्ली: यूपी में अफसरों का क्या हाल है, वो किस तरह कानून का बेजा इस्तेमाल कर रहे हैं. इसकी एक खबर गोरखपुर से आई है. महिला एसडीएम नेहा प्रकाश के गुस्से के कारण गोरखपुर विकास प्राधिकरण के माली को जेल जाना पड़ा है.
नेहा प्रकाश गोविंद वल्लभ पंत पार्क में टहलने जाती हैं. कल सुबह भी वो पार्क में टहलने गयी थी. पार्क का माली विश्वनाथ यादव साफ़-सफाई में लगा था. इसी दौरान नेहा प्रकाश ने उससे साफ-सफाई से मना किया और कहा कि उन्हें धूल से एलर्जी है. माली ने कहा कि वो अपना काम कर रहा है. बस इसी से नाराज होकर नेहा ने माली को जेल भेज दिया. माली पर शांति भंग करने की धारा 151 लगाई गई है.
इस मामले में नगर मजिस्ट्रेट सतीश पाल ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. वहीं पार्क के गार्ड का कहना है कि माली अपना काम कर रहे थे. यदि साफ-सफाई नहीं होगी तो आखिर लोग टहलने कैसे आएंगे. गार्ड का कहना है कि छोटी सी बात पे जेल भेजवाना सही नहीं है. वहीं माली कि पत्नी उषा देवी और उनका बेटा आशुतोष भी एसडीएम सादर नेहा प्रकाश का विरोध कर रहे हैं. वो कहते हैं कि उन्होने ज्यादती की है और उनके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए.