11 नवम्बर को निःशुल्क स्वास्थ्य एवं हृदय जांच शिविर का आयोजन आजाद लायब्रेरी में

0
26
भारत रत्न मौलाना अबूल कलाम आजाद जयंती पर
गोंदिया। स्वतंत्र भारत के प्रथम केन्द्रिय शिक्षा मंत्री एवं भारत रत्न मौलाना अबूल कलाम आजाद के जयंती निमित्त 11 नवम्बर को सुबह 11 बजे से *आजाद लायब्रेरी (गर्ल्स कॉलेज रोड) गोंदिया में निःशुल्क स्वास्थ्य एवं हृदय जांच शिविर तथा दवाईयों के वितरण* का कार्यक्रम रखा गया है।
 इस अवसर पर हृदय रोग, स्त्री रोग, सामान्य रोग, बालरोग, दंत व मुख रोग समेत शुगर जांच, ब्लड प्रेशर जांच आदि के स्पेशलिस्ट डाक्टरों की टीम को आमंत्रित किया गया है जो इस स्वास्थ्य जांच शिविर में निःशुल्क सेवा प्रदान कर जरूरतमंदों का इलाज करेंगे एवं निःशुल्क दवाईयों का वितरण करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शासकीय मेडिकल कॉलेज के मुख्य प्रधान डॉ. रूख्मोडे करेंगे। इसी प्रकार उदघाटक के रूप में नगराध्यक्ष अशोकभाऊ इंगले, मुख्य अतिथी के रूप में जिला स्वास्थ्य अधिकारी श्याम निमगडे, जिला ग्रंथपाल अधिकारी अरविंद ढोणे, ग्रंथालय निरीक्षक खोमेन्द्र बोपचे, वरीष्ठ समाजसेवी पुरूषोत्तम मोदी, अ.भा.बापू युवा संगठन के केन्द्रिय अध्यक्ष एड. योगेश अग्रवाल, प्रमुख वक्ता के रूप में अतुल गुप्ता, प्रोफेसर जफर सर, डॉ. संजय येड़े (हृदय रोग विशेषज्ञ), डा. नितेश बाजपेई(जनरल फिजीशियन), डा. स्वप्नील सावजी (बाल रोग विशेषज्ञ), डा. आदित्य जायसवाल (दंत व मुख रोग विशेषज्ञ), डॉ. श्रीमति मिश्रा (स्त्री रोग) सहित राजीवगांधी जीवनदायी योजना अंतर्गत बाई गंगाबाई शासकीय स्त्री रूग्णालय की  विशेषज्ञों की टीम उपस्थित रहेगी।कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में महिला एवं पुरूष उपस्थित रहकर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं निशुल्क दवाई वितरण कार्यक्रम का लाभ उठाएं ऐसी अपील आजाद लायब्रेरी ट्रस्ट एवं पदाधिकारियों ने की है।