पीपीएफ खाते का लाक इन पिरियड बढेगा

0
14

दिल्ली- वित्त मंत्रालय लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) से धन निकासी के लिए न्यूनतम लॉक इन पिरियड छह से बढाकर आठ साल करने पर विचार कर रहा है। बुनियादी ढॉंचा विकास के लिए दीर्घकालीन कोष जुटाने के लिए सरकार इस प्रस्ताव पर विचार कर रही है। एक सूत्र ने कहा, बजट के लिए बुनियादी ढॉंचे का वित्त पोषण प्रमुख मुद्दा है। पिपीएफ दार्घकालीन निवेश है और पिपिएफ के लिए लॉक इन अवधी की मियाद बढाने से कोष को बुनियादी ढांचे मे लगाने कीगुंजाईश बढेगी।
दो प्रस्ताव वित्त मंत्री अरुण जेटली 28 फरवी को 2015-16 का बजट पेश करेंगे। सूत्र ने कहा की हो प्रस्ताव है। पहला लाक इन अवधी को कम से कम दो साल बढाकर आठ साल करना तथा दूसरा निवेश की परिपक्वता अवधि 15 साल बढाना है। फिलहाल पीपीएफ मे 1.50 लाख रुपये तक का निवेश आयकर कानून की धारा 80 सी के तहत छूट प्राप्त है।