आरएसपी के 4 दिवसीय वार्षिक संस्कार शिविर का शुभारंभ

0
19

गोरेगाव,दि.06 ः-यातायात सुरक्षा दल व  नागरी संरक्षण संघठना(आर.एस.पी.)की और से आर.एस.पी.के विद्यार्थीयो हेतू 4 दिवसीय वार्षिक संस्कार शिविर का आयोजन जगत महाविद्यालय,गोरेगाव मे किया गया| शिबिर के उद्घाटन अवसर पर उद्घाटक के रुप में प्रा. रामलाल गहाने एंव अध्यक्ष के रुप में जगत महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.निलकन्ठ लन्जे  उपस्थित थे | प्रमुख वक्ता के रूप में गोरेगाव के पुलिस निरिक्षक नारनवरे,नगरसेवक हिरालाल रहागंडाले,आर.एस.पी.के विभागीय समादेशक देवराव सानेकर,गोंदिया ज़िला समादेशक गणपतराय लांजेवार,सहसमादेशक चंडीवाले,भंडारा ज़िला समादेशक चरडे व चहान्दे मैडम,कार्याध्यक्ष डिगाराम डिब्बे,ज़िला कोषाध्यक्ष प्रभाकर कावडॆ,डी.आर.मेश्राम, श्रीमती अनिता उपवन्शी मंच पर उपस्थित थे |
कार्यक्रम के शुभारंभ मे रविन्द्र विद्यालय,चोपा की छात्रायो द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया| रामकृष्ण विद्यालय कुर्हाडी द्वारा स्काऊट ड्रील प्रस्तुत की गई| कार्यक्रम की प्रस्तावना ज़िला समादेशक लान्जेवार ने रखी| इस अवसर पर थानॆदार नारनवरे ने कहा कि *”यातायात के नियमो की जानकारी देने हेतु सरकार लाखो रुपये खर्च कर देती है| फ़िर भी जनता समझ नही पाती,लेकिन आर.एस.पी.के द्वारा यदी बचपने से ही विद्यार्थीयो को यातायात के नियमो की जानकारी दी गई तो भविष्य में उस बालक मे अतुलनिय परीवर्तन दिखाई देगा| और दुर्घटनायो में कमी दिखाई देगी इसलिए आर.एस.पी.अनिवार्य किया जाना चाहिए|”*  विभागीय समादेशक सानेकर ने कहा कि हम सभी का जिवन सेवा के लिए इस धारा पर हमे हमेशा चलना चाहिए |कार्यक्रम संचालन गोंदिया ज़िले के सहसमादेशक सुहर्षचंद्र ठाकुर ने तथा आभार प्रदर्शन मोरगाव-अर्जुनी के तालुका समादेशक महेश पालीवाल ने माना| इस 4 दिवसीय संस्कार शिविर मे गोंदिया और भंडारा ज़िले के 20 विद्यालय के कुल 600 विद्यार्थीयो ने सहभाग लिया है |