कल नीतीश चुने जा सकते हैं नए सीएम, मांझी ने बुलाई अलग बैठक

0
15

पटना. इस्‍तीफे का दबाव बढ़ता देख बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी बागी हो गए हैं। उन्‍होंने सात फरवरी को नया नेता चुनने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव द्वारा बुलाई गई विधानमंडल दल की बैठक को गैरकानूनी बताते हुए साफ कह दिया है वे इस बैठक में नहीं जाएंगे। उन्‍होंने कहा, ‘विधानमंडल दल का नेता मैं हूं और मुझे ही बैठक बुलाने का अधिकार है।’ मांझी ने अपनी तरफ से 20 फरवरी को विधायक दल की बैठक बुलाई है। जेडीयू ने मुख्यमंत्री पर कार्रवाई की धमकी दी है, तो मुख्‍यमंत्री खेमे ने भी प्‍लान बी तैयार कर लिया है। प्लान बी के तहत मांझी गुट के नेता जेडीयू में ही बने रह सकते हैं। जेडीयू में ही रहते हुए यह गुट बीजेपी से चुनाव पूर्व गठबंधन की संभावनाओं को तलाशेगा। अगर अगले चुनाव में मांझी गुट के नेताओं को जेडीयू से टिकट नहीं मिलता है तो वे दूसरी पार्टी में जाने के विकल्प पर विचार कर सकते हैं। इस बीच, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने शनिवार को चार बजे से विधायक दल की बैठक बुलाई है। इसमें मांझी को हटाने और नया नेता चुने जाने पर फैसला संभव है। लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी मांझी को हटाना जेडीयू के लिए आसान नहीं होगा।