देहरादून राष्ट्रीय भारतीय सैन्य महाविद्यालय में प्रवेश के लिए 1 व 2 जून को पात्रता परीक्षा

0
26

मुंबई, दि. 7 : देहरादून (उत्तरांचल) स्थित राष्ट्रीय भारतीय सैन्य महाविद्यालय में   प्रवेश पाने के लिए  राज्य के  विद्यार्थियों  के लिए पात्रता परीक्षा दि. 1 जून व 2 जून, 2018 को पुणे में होगी । यह परीक्षा सातवीं कक्षा  में पढ़ने  वाले या सातवीं उत्तीर्ण  लड़कों के लिए है ।
जिन विद्यार्थियों  की आयु  1 जनवरी 2019 को ग्यारह वर्ष छ महीने से कम तथा 13 वर्ष से अधिक न हो ऐसे विद्यार्थी  इस परीक्षा के लिए पात्र समझे जाएंगे ।   परीक्षा में बैठने वाले लड़कों का जन्म  2 जनवरी 2006 से 1 जुलाई 2007 के बीच होना आवश्यक  है । विद्यार्थी   1 जनवरी 2019 को किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 7 वीं में पढ़  रहा हो या कक्षा सातवीं उत्तीर्ण  हो ।
परीक्षा के लिए राष्ट्रीय भारतीय सैन्य महाविद्यालय के निर्धारित  नमूने के आवेदन पत्र भेजना आवश्यक  है । विद्यार्थी  महाराष्ट्र  राज्य परीक्षा  परिषद कार्यालय के माध्यम से आवेदन पत्र  उपलब्ध  किये गए हैं । आवेदन पत्र के साथ अनुसूचित जाति/जमाति के विद्यार्थियों  को  555/- रुपये तथा खुला वर्ग  के विद्यार्थियों  को   600/- रुपयोरुपयों का डिमांड ड्राफ्ट देना आवश्यक है ।   ड्राफ्ट केवल स्टेट बँक ऑफ इंडिया  का   ही होना चाहिए  ।    ड्राफ्ट ‘कमांडेंट , आर.आय.एम.सी.,देहरादून’ के नाम से बनाया जाए तथा   ड्राफ्ट पर   पेएबल एट देहरादून (तेलभवन बैंक Code No 01576) लिखा जाना अनिवार्य  है ।   दो प्रतियों में  आवेदन पत्र के साथ जन्म तथि  व जाति प्रमाण पत्र   (अनुसूचित जाति/जमाति के लिए ) की छायांकित प्रति  , विद्यालय का बोनाफाईड सर्टिफिकेट तथा निवास प्रमाण पत्र की सत्यप्रति जोड़ना आवश्यक  है । पूरी तरह से भरा हुआ आवेदन पत्र तथा अन्य कागज पत्र   31 मार्च 2018 तक महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद के आयुक्त के पास पहुँचना चाहिए  ।
आवेदन पत्र, सूचना पत्र  व 5 वर्ष की  प्रश्नपत्रिका  का सेट ड्राफ्ट प्राप्त होने के बाद  महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद कार्यालय द्वारा स्पीड पोस्ट से भेज दिया जाएगा  ।   विद्यार्थियों  को प्रश्नपत्रिका सेट राष्ट्रीय इंडियन मिलिटरी कॉलेज , देहरादून (उत्तरांचल) 248003 से भी प्राप्त  हो सकेगा । निश्चित  अवधि के बाद कोई भी आवेदन पत्र किसी भी
परिस्थिति  में स्वीकार नहीं किया जाएगा
परीक्षा के लिए  अंग्रेजी , गणित तथा सामान्य ज्ञान इन तीन विषयोविषयों की लिखित परीक्षा  होगी । गणित व सामान्य ज्ञान  का पेपर अंग्रेजी  अथवा हिन्दी  में लिखना होगा । गणित व सामान्यज्ञान विषय की प्रश्नपत्रिका अंग्रेजी  व  हिंदी भाषा भें उपलब्ध होंगी । लिखित परीक्षा में  उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों  का साक्षात्कार  4 अक्तूबर  2018 को होगा । नागपुर के प्रादेशिक विद्या प्राधिकरण के  संचालक रविकांत देशपांडे ने प्रेस रिलीज द्वारा यह सूचित किया है ।