गोरेगांव पुलिस थानांतर्गत ग्राम तानुटोला में किडनी चोर समझकर अज्ञात की हत्या

0
139

गोंदिया,दि.22ः- किडनी चोर की अफवाह बेगुनाहों की जान पर बन आई है। गोरेगांव पुलिस थानांतर्गत तानुटोला ग्राम में किडनी चोर समझकर एक ३५ से ४० वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की पिट-पिटकर हत्या कर देने का मामला 21 जून को दोपहर 1 बजे के दौरान सामने आने से पुलिस प्रशासन सख्ते में आ गया है। मृतक की शिनाख्त फिलहाल नहीं हुई है। वहीं इस घटना को अंजाम किन आरोपियों ने दिया है यह भी पुलिस बताने से फिलहाल इनकार कर रही है। गोरेगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
बता दे कि जिले में ही नहीं तो पूरे राज्य में किडनी चोर गैंग सक्रिय होने की अफवाए सोशल मिडिया के माध्यम से फैलाई जा रही है। जबकि पुलिस प्रशासन का कहना है कि इस तरह की कोई गैंग या घटना अब तक जिले में नहीं घटित हुई है, तो दूसरी ओर सोशल मिडिया की अफवाह से ग्रामीणों में इतनी दहशत निर्माण हो गई कि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देने पर उसकी पिटाई कर देेते है। इसी तरह की घटना गोरेगांव पुलिस थानांतर्गत तानुटोला ग्राम में गुरुवार को दोपहर 1 बजे के दौरान सामने आई है। सूत्रों के अनुसार जानकारी दी जा रही है कि तानुटोला के जंगल में 2 से 3 अज्ञात व्यक्ति दिखाई दिए। जिसमें से एक ने एक व्यक्ति का गला दबाने का प्रयास किया। जिसकी जानकारी ग्रामीणों को मिलते ही ग्रामीणों ने उन्हें पकडने का प्रयास किया। जिसमें से दो फरार होने में कामयाब हो गए तो वहीं एक उन्हें मिल गया। उसकी बेदम पिटाई की गई। इस घटना में उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही गोरेगांव पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और उस व्यक्ति को तत्काल गोरेगांव ग्रामीण चिकित्सालय में लाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना को अंजाम किन आरोपियों ने दिया और मृतक कहा का निवासी है यह अभी फिलहाल पुलिस के लिए बताना मुश्किल हो रहा है।