सनातन संस्था के पदाधिकारी के घर से विस्फोटक बरामद

0
62

मुंबई,दि.10(एंजसी). पालघर जिले के नालासोपारा पश्चिम में गुरुवार रात सनातन संस्था के एक पदाधिकारी के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया। यह कार्रवाई महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने की। इस मामले में संस्था से जुड़े वैभव राउत को गिरफ्तार किया गया है। उसे दोपहर में भोईवाड़ा कोर्ट में पेश किया जाएगा।खुफिया सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद गुरुवार रात करीब आठ बजे महाराष्ट्र एटीएस ने यह छापा मारा था। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, राउत के घर से आठ देसी बम मिले। घर से कुछ दूर स्थित उनकी दुकान में सल्फर और डेटोनेटर भी मिले। जब्त किए गए सल्फर से 25-30 बम बनाए जा सकते हैं। सनातन संस्था का नाम नरेंद्र दाभोलकर, एमएम कलबुर्गी, गोविंद पानसरे और गौरी लंकेश की हत्या से भी जुड़ चुका है। इससे जुड़े लोगों को 2007 में वाशी, ठाणे, पनवेल और 2009 में गोवा में हुए धमाकों के मामले में भी गिरफ्तार किया था। उधर, राउत के वकील संजीव पुनालेकर ने कहा, “वैभव की गिरफ्तारी की पुलिस ने हमें कोई जानकारी नहीं दी है। देश और महाराष्ट्र में यह कैसा कानून चल रहा है। हम हर कानूनी कदम उठाएंगे।”