नक्सली कमांडर सन्नू समेत 15 ने किया आत्मसमर्पण

0
19
file photo

सुकमा,29 सितबंर(विशेष सवांददाता)ः- छत्तीसगड राज्य के नक्षल प्रभावीत क्षेत्र मे नक्षल गतिविधियोंमे शामिल 5 लाख रुपये के इनामी नक्षली  एलजीएस कमांडर कुंजाम कोसा उर्फ सन्नू ने पत्नी कुंजाम पावर्ती के साथ आज शनिवार को पुराने एसपी दफ्तर में आत्मसमर्पण कर दिया। सन्नू 5 लाख और उसकी पत्नी पार्वती पर एक लाख रुपए का इनाम है। दोनों के अलावा एक-एक लाख रुपए के दो इनामी नक्सलियों ने भी पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। इसके अलावा  एसपी अभिषेक मीना ने बताया कि कोर्राम एंका ने भरमार बंदूक के साथ, पदाम जोगा, मिलिशिया सदस्य पदाम विज्जा, पदाम गंगा, डीएकेएमएस सदस्य पदाम मंगड़ू, माड़वी देवा, संघम सदस्य मड़कम मुया, पोड़ियाम माड़ा, पदाम नंदा व पदाम हिड़मा ने भी आत्मसमर्पण किया। इस दौरान एएसपी शलभ सिन्हा एवं एसडीओपी रामगोपाल करियारे मौजूद रहे। सरेंडर सभी नक्‍सलियों को छग शासन के राहत व पुनर्वास योजना का लाभ दिए जाने की बात अफसरों ने कही।