अजीत जोगी नहीं लड़ेंगे चुनाव

0
19

रायपुर.19 अक्तुंबर(विशेष सवांददाता) छत्तीसगढ़ की राजनीति में शुक्रवार को अहम मोड़ आ गया है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जाेगी अब चुनाव ही नहीं लड़ेंगे। इस बात की घोषणा शुक्रवार को अजीत जोगी के बेटे अमित जाेगी ने की है। बताया जा रहा है कि यह निर्णय महागठबंधन की सभी सीटों पर प्रचार के चलते लिया गया है। बहुजन समाज पार्टी, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के महागठबंधन के प्रमुख पदाधिकारियों ने शुक्रवार को हुई बैठक में इस पर निर्णय लिया है। इस विषय पर पिछले कुछ दिनों से पदाधिकारियों के बीच कार्यकर्ता,इस बात को उठा रहे थे कि  अजीत जोगी को पहले चरण में बस्तर की सीटों पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है ।

अमित जोगी ने बताया कि बसपा व सीपीआई से गठबंधन के बाद सबके सुझाव पर यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि बसपा सुप्रीमो मायवती व अन्य सहयोगियों ने सुझाव दिया कि पार्टी सुप्रीमो अजीत जोगी को सिर्फ एक विधानसभा सीट तक सीमित रखना उचित नहीं है। उन पर पूरे 90 विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी है, इसलिए पार्टी ने उन्हें चुनाव नहीं लड़ाने का निर्णय लिया है।