39.4 C
Gondiā
Friday, April 26, 2024
Home राजकीय कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रदीप जायसवाल; भाजपा के चार बागियों का निष्कासन

कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रदीप जायसवाल; भाजपा के चार बागियों का निष्कासन

0
9

बालाघाट । वारासिवनी विधानसभा के पूर्व विधायक प्रदीप जायसवाल को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते 6 वर्ष के लिए कांग्रेस से निष्कासित कर दिया गया है। उनके साथ चिंतामन नगपुरे जनपद अध्यक्ष व जीला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शैलेन्द्र तिवारी को भी निष्काषित कर दिया गया है। यह कार्रवाई उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी चन्द्र प्रभाष शेखर ने वारासिवनी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ काम करने पर की है।

विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज भाजपा संगठन के पदाधिकारी ने बगावत कर नामांकन भरकर पार्टी के विरोध में काम किया है। इतना ही नहीं मान मनौवल के बाद भी जब नहीं मानें तो नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश रंगलानी के प्रतिवेदन के बाद प्रदेश संगठन ने सख्त रवैया अपनाते हुए चार बागियों को पार्टी से निष्काषित कर दिया है। परसवाड़ा विधानसभा से बागी प्रत्याशी शिव जायसवाल, बालाघाट से किरण मरावी, वारासिवनी विधानसभा से गौरव सिंह पारधी व कटंगी विधानसभा से अंजू शर्मा को निष्काषित किया गया है। इस संबंध में भाजपा के जिला अध्यक्ष रमेश रंगलानी ने जानकारी देते हुए बताया है कि इन सभी लोगों ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में हिस्सा लिया है। जिसके चलते संगठन कड़ा कदम उठाया है। अन्य कोई भी कार्यकर्ता इनके साथ काम करेगा या अन्य किसी भी प्रकार से पार्टी विरोधी गतिविधियों का संचालन करेगा। उनके विरुद्घ भी संगठन अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगा।