संविधान दिवस पर दौड़े सवा सौ धावक

0
23
भारतीय संविधान को पूर्ण रूप से लागू करने हेतू इमानदार व्यक्ति को जनप्रतिनिधित्व दें- मोदी
गोंदिया। 26 नवंबर भारतीय संविधान दिवस एवं आम आदमी पार्टी के 6वें स्थापना दिवस के अवसर पर आम आदमी पार्टी गोंदिया जिला द्वारा भारत रत्न प.पूज्य बाबासाहाब आंबेडकर चौक गोंदिया से संविधान दौड़ का आयोजन किया गया। इस 5 किमी की संविधान दौड़ के आयोजन में 125 युवक-युवतियों ने भाग लेकर इस दिवस को बेहतर तरीके से सफल बनाया।
कार्यक्रम की शुरूआत प.पू. बाबासाहाब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा आमआदमी पार्टी के भंडारा-गोंदिया लोकसभा प्रमुख पुरूषोत्तम मोदी द्वारा मॅराथान को हरी झंडी दिखाकर किया गया। पश्चात सभी तीन-तीन विजेताओं को मान्यवर अतिथियों के हस्ते 3 हजार, 2 हजार एवं 1 हजार की भेंट स्वरूप राशि प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर आप प्रमुख पुरूषोत्तम मोदी ने कहा कि, आज का दिन हम सभी भारतीयों के लिए गर्व का दिवस है। आज के दिन सन 1949 को भारत रत्न बाबासाहाब भीमराव आंबेडकर के द्वारा निर्मित भारतीय संविधान को अंगीकार किया गया था, जिसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। आज इसी भारतीय संविधान से हमें एक समान हक-अधिकार प्राप्त हुए हैै।
श्री मोदी ने कहा, जिस संविधान के निर्मिती कर समान अधिकार के लिए डा. बाबासाहाब आंबेडकर ने दिन-रात एक कर हमारे लिए संघर्ष किया आज उस संविधान के उद्देश्य पूर्ण रूप से लागू नहीं हो रहे है। संविधान का अपमान किया जा रहा है उसे तोड़ने का कुप्रयास किया जा रहा है। जब तक संविधान को लागू करने वाले इमानदार नहीं होंगे, तब तक संविधान के उद्देश्य पूरे नहीं हो सकते और बाबासाहाब के सपनों का भारत नहीं बनाया जा सकता। उन्होंने कहा पार्टी, धर्म, जाति, समुदाय से उपर उठकर केवल इमानदार व्यक्ति को चुनकर लाना होगा तभी हम बाबासाहाब के सपनों को, हमारे संविधान को पूर्ण रूप से लागू कर सकते है।
कार्यक्रम में अतिथी के रूप में आमआदमी पार्टी के भंडारा-गोंदिया लोकसभा प्रमुख पुरूषोत्तम मोदी, वरीष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अतुल सतदेवे, पत्रकार जावेद खान, आप जिलाध्यक्ष उमेश दमाहे, जिला युवा अध्यक्ष सायमा खान, गोंदिया ग्रामीण अध्यक्ष नरेन्द्र गजभिये, शिव नागपुरे, डॉ. नितेश बाजपेई, मिलन चौधरी आदि का समावेश था।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अरूण बन्नाटे, सचिन पटले, शुभम बारसे, राजेन्द्र सोनवाने, राकेश मेश्राम, आतिश लोणारकर, नंदु येरणे, अक्षय चौहान, मधुसुदन येरणे ने अथक प्रयास किया। आभार आनंद डोंगरे ने किया।
विजेताओं में पुरूष मॅराथान में प्रथम सुभाष लिल्हारे, द्वितीय गुरूदेव दमाहे, तृतीय आशिष नागपुरे एवं युवतीयों में प्रथम सोनाली दमाहे, रिकीता ठाकुर द्वितीय एवं तृतीय रोहीणी रहांगडाले को नकद राशि देकर व सम्मानपत्र देकर पुरष्कृत किया गया।