लहू देकर निर्माण होगा प्रभू श्रीराम का मंदिर -मुकेश शिवहरे

0
14

विशाल रूप में संपन्न हुआ दो दिवसीय तालुकास्तरीय बुथप्रमुख, शाखाप्रमुख पदाधिकारी मार्गदर्शन शिविर
गोंदिया। शिवसेना आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों को लेकर सज्ज है। पार्टी से मिले संकेतों के बाद से भंडारा-गोंदिया जिले में शिवसेना युध्दस्तर पर गांव-गांव तक विस्तारक कार्यक्रम चला रही है और बूथ कॅप्चरिंग कर रही है। हाल ही में शिवसेना जिला प्रमुख मुकेश शिवहरे के नेतृत्व में संपूर्ण गोंदिया जिले की तालुकाओं में पार्टी पदाधिकारीयों का मार्गदर्शन शिविरों का आयोजन किया गया था जहां बड़े पैमाने में पार्टी नेताओं, बुथप्रमुखों, शाखा प्रमुखों ने मौजूदगी दर्शाकर कर पार्टी के अनेक सूत्रीय कार्यो का संज्ञान लेकर कार्य शुरू कर दिया है। पार्टी का मुख्य उद्देश्य है कि राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही अनेक जनहितकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना तथा उनका उन्हें लाभ प्रदान कराना।
इसी क्रम में बुथ प्रमुख, शाखाप्रमुख पदाधिकारीयों का गोंदिया तालुका में दो दिवसीय मार्गदर्शन शिविर का कार्यक्रम 13 व 14 दिसम्बर को अग्रसेन भवन, आसोली जि.प. क्षेत्र के ग्राम ईर्री, कामठा-पांजरा, नागरा जिप क्षेत्र के ग्राम अंभोरा, खमारी, हलबीटोला में लिया गया।
विशेष है कि कामठा में जमींदार परिवार की बहु पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रजनीताई नागपुरे के दुखद निधन के चलते उपस्थित सैकड़ों शिवसैनिकों ने उन्हें श्रध्दासुमन अर्पित कर कुछ पलों का मौन धारण किया पश्चात कार्यक्रम का समापन कर दिया गया। कामठा-पांजरा को छोड़कर सभी कार्यक्रम स्थलों पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने ढोल-ताशे व पटाखें फोड़कर जल्लोश मनाया तथा गांव-गांव में भ्रमण यात्रा की।
इस अवसर पर गोंदिया जिला संपर्क प्रमुख निलेश धुमाळ ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2019 में देश में आमचुनाव होने जा रहे है। साथ ही राज्य में विधानसभा चुनाव भी लगभग तय है। आज राज्य में शिवसेना-भाजपा की सरकार है। हम सरकार की सभी योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना चाहते है। इसके लिए हमें गांव-गांव में घर-घर तक जाकर लोगों से संवाद स्थापित करना होगा तथा जिन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिला उन्हें दिलाने का दायित्व निभाना होगा। अनेक योजनाएं प्रशासकीय स्तर पर ही लटकी पड़ी है जिसका लाभ जन-जन तक नहीं पहुंच पाया है। उन योजनाओं को भी घर-घर तक पहंुचाने हेतू पार्टी प्रयासरत है।
शिवसेना जिलाप्रमुख मुकेश शिवहरे ने कहा, हम शिवसेना सुप्रीमो बाळासाहेब के अनुयायी है। उनके शिवसैनिक है। जो सपना बाळासाहेब ने अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण का देखा था, आज उसे पूर्ण करने हेतू शिवसेना प्रमुख उध्दव ठाकरे कटिबध्द है। भाजपा ने राममंदिर के निर्माण को लेकर इस देश के साथ धोखा किया है। आज केंद्र में और उत्तरप्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बावजूद भगवान राम का मंदिर निर्माण न्यायालय के आदेश की प्रतिक्षा कर रहा है। उन्होंने कहा, न्यायालय के जो भी नतीजे आये, हमें उसकी परवाह नहीं। अब अगर लहू भी देना पड़े तो प्रत्येक शिवसैनिक उसे बहाने को तैयार है। अब लहू देकर ही भगवान राम के मंदिर का निर्माण होगा। उन्होंने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को सज्ज होकर पार्टी को मजबूती प्रदान करने की बात कही और जयश्री राम का नारा लगाकर विशाल सभाओं में जान फूंक दी।
इस अवसर पर गोंदिया जिला संपर्कप्रमुख निलेश धुमाल, शिवसेना जिलाध्यक्ष मुकेश शिवहरे, जिला संगठक सुनील लांजेवार, उपजिलाप्रमुख तेजराम मोरघडे, विधानसभा संगठक डिल्लु गुप्ता, तालुका प्रमुख अमरसिंग, युवासेना जिला समन्वयक पिंटू चंदेल, जिल्हा महिला आघाडी प्रमुख सुरेखा चौहान, उपजिल्हा नागमणि मारूबाण, तालुका महिला आघाडी गायत्री सरकार, युवा सेना अधिकारी अमोल पवार, शहर प्रमुख संजय समशेर, शहर संगठक विनित मोहिते, युवा सेना शहर अधिकारी आशु मक्कड, जिला उपसंगठक राजेश दोनोडे, गोलु डोहरे, विधानसभा उपसंगठक चैनलाल रहांगडाले, उपतालुका संगठक नरेश मेश्राम, विधानसभा प्रमुख मुन्ना आस्वले, किशन दमाहे, राजेश लिल्हारे, पिंटू कटरे, उपतालुका प्रमुख लालचंद चिखलोंडे, बबलु लिल्हारे, नितेश जायसवाल, सुनील सहारे, महिला आघाडी शहर ज्यातीराव एवं बड़ी संख्या में बुथप्रमुख, शाखाप्रमुख, ग्रामीण कार्यकर्ता, पदाधिकारी उपस्थित थे।