छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती उत्सव सादगीपूर्ण वातावरण में संपन्न

0
36

गोंदिया। श्री शिव छत्रपति मराठा समाज, गोंदिया एवं श्री शिवाजी महाराज जयंती उत्सव समिति, गोंदिया के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिवर्षानुसार 19 फरवरी को सादगीपूर्ण वातावरण में स्थानीय शिवाजी महाराज चौक, गोंदिया में जयंती समारोह संपन्न हुआ।
गोंदिया शहर में प्रतिवर्ष 19 फरवरी को शिव जयंती समारोह विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाया जाता रहा है। किंतु विगत दिनों कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के बहादुर जवान शहादत की देशव्यापी पीड़ा के कारण इस वर्ष जयंती पर्व पर किये जानेवाले कार्यक्रमों को समिति द्वारा सीमित कर सादगीपूर्वक जयंती समारोह मनाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मराठा समाज के अध्यक्ष तथा अध्यक्ष, नगर परिषद, गोंदिया अशोकराव इंगले ने की। सर्वप्रथम छत्रपति शिवाजी महाराज की समिति की महिला पदाधिकारी तथा सदस्या द्वारकाताई सावंत, मायाताई सणस, अलकाताई इंगले, सीमा बढ़े, स्मिता केकत, आरती सावंत, संतोषी तुपकर, राजश्री तुपकर, श्रुति केकत, धनश्री काले, सौ.जाधव, सौ.सुरसे, सौ.घाटे एवं महिला सदस्यों ने शिवाजी महाराज का अक्षवंत कर पूजा-अर्चना की।
जयंती उत्सव पर छत्रपति शिवाजी महाराज का धर्मध्वज महिला समिति की अध्यक्ष द्वारकाताई सावंत के हस्ते फहराकर राष्ट्रगीत गाया गया।मराठा समाज के अध्यक्ष तथा नगर परिषद के अध्यक्ष  अशोकराव इंगले ने अपने संबोधन में छत्रपति शिवाजी महाराज के जयंती उपलक्ष्य पर सभी समाजबंधुओं एवं नगरवासियों को शुभकामनाएँ दी। तथा शिवाजी महाराज के चरित्र पर मनोगत व्यक्त करते हुए पुलवामा की घटना पर रोष व्यक्त करते हुए शहीदों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित कर अपनी शोक संवेदना प्रकट की।
कार्यक्रम के अंत में पुलवामा में सीआरपीएफ के शहीद जवानों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर प्रमुखता से गोंदिया के थाना प्रभारी श्री मनोहर दाभाड़े उपस्थित थे।शहर के विभिन्न स्थानों से रैलियों में आकर युवकों और नागरिकों ने छत्रपति शिवाजी महाराज की पूजा-अर्चना तथा वंदन किया।गोंदिया के गौरीनगर निवासी नितीन सौंदरकर, अंकित डोये, राहुल ब्राह्मणकर, शुभम किरसान, हर्षद भांडारकर, आकाश मेश्राम, अशोक ब्राह्मणकर, सुमित बरडे, बिट्टू मेंढे एवं असंख्य युवकों ने छत्रपति शिवाजी महाराज को पोवाड़े तथा भक्तिगीतों के माध्यम से स्मरण किया।
इस अवसर पर प्रमुखता से वसंत बढ़े, एड.सी. के. बढ़े, डॉ.राजा कदम, पार्षद भरत क्षत्रिय, पार्षद लोकेश (कल्लू) यादव, प्रदीपसिंह ठाकुर, मुजीब पठान, अनिल काले, श्याम घाटे, अजय इंगले, अमृत इंगले, सुशील केकत, अरुण जाधव, प्रवीण जाधव, वासुदेव जगताप, राजू शुक्ला, आशीष शिंदे, विनोद बढ़े, राजू तुपकर, प्रकाश कदम, चंद्रकांत सणस, अभय सावंत, आजिंक्य इंगले, पुष्कर सावंत, चिंटू कदम, अनुराग इंगले, योगेश गिरिया, जयंत शिंदे, विजय माने सहित शहर के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।