थैलेसीमिया बच्चों को आयरन चिलेशन दवा और इंजेक्शन का वितरण

0
24

गोंदियाः-अदानी फाऊंडेशन एंव गोंदिया थैलेसेमिक्स परिवार ( थैलेसेमिया सेवा संस्था ) की ओर से दिलीप गलानी द्वारा थैलेसिमिया बच्चो को ( 1 मार्च) जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम मे आयरन चिलेशन की दवाईओंका वितरण का किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी Dr.कादम्बरी बलकवडे, जिल्हा शल्य चिकित्सक Dr. अमरिश मोहबे,अदानी पावर ग्रुप के नितिन शिराडकर उपस्थित थे। इस अवसर पर 30 थैलेसेमिया बच्चों को आवश्यक आयरन चिलेशन की टेबलेट और इंजेक्शन वितरित की गई। तिरोडा अदानी पाॅवर समुह के व्यवस्थापक सी.पी.शाहू इनका योगदाना इस कार्यक्रम के लिये रहा है।
थैलेसेमिक्स परिवार ( थैलेसेमिया सेवा संस्था ) की ओर से दिलीप गलानी द्वार बच्चों की जरूरतों की ओर ध्यान आकर्षित किया गया । जिन पर ध्यान देकर बच्चों की हर जरूरत को पूरा करने का आश्वासन जिलाधिकारी डाॅ.कादम्बरी बलकवडे और अदानी पावर ग्रुप के नितिन शिराडकर इन्होने दिया ।कार्यक्रम में 30 थैलेसेमिया बच्चों के परिवार वाले भी उपस्थित थे । सफल आयोजन में प्रशासन की और से जिला नियोजन अधिकारी श्रीमती भूत,सपना खंडाईत तथा श्रीमती फुले और गोंदिया थैलेसेमिक्स परिवार ( थैलेसेमिया सेवा संस्था ) के दिलीप गलानी, राजेश रायगुड़िया, एन्शीराम आडवाणी, गप्पू कोडवानी और प्रवीण हालानी का पूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती खंडाईत ने किया। आभार प्रवीण हालानी ने माना।