दंतेवाड़ा में पुलिस नक्सली मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर

0
19
file photo

रायपूर(न्यूज एजंसी)18 अप्रेल। इस समय छत्तीसगड से सबसे बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। दंतेवाड़ा के धनिकरका में पुलिस और नक्सलियों के बीच जमकर भुठभेड़ चल रही है। जिसमें 3 नक्सलियों के मारे जाने और एक के घायल होने की बात सामने आ रही है। घटना कुआकोंडा थाना क्षेत्र की बताई जा रही। दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। कटेकल्याण थाना एवं कुआकोंडा थाने के बॉर्डर पर सर्चिंग के लिए निकले डीआरजी के जवानों का नक्सलियों से सामना हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार पुलिस नक्सल मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में एक पांच लाख का इनामी मलंगिर एरिया कमेटी का सदस्य, छात्र संगठन अध्यक्ष और आईडी एक्सपर्ट वर्गीश के साथ महिला नक्सली एनकाउंटर में हुए ढेर। साथ ही संतरी ड्यूटी में लगे नक्सली भी मुडभेड़ में हुआ घायल। घायल नक्सली को प्राथमिक उपचार के बाद दंतेवाड़ा जिले अस्पताल रिफर किया गया। पुलिस ने नक्सलियों के पास से एक भरमार और 315 बोर की बंदूक बरामद की है।