खनिज संपदा, अवैध उत्खनन की निगरानी हेतु सुपर ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे लगेंगे

0
31

पालकमंत्री डॉ. फुके ने खनिकर्म विभाग को दिए निर्देश

गोंदिया। 31 जुलाई:-राज्य के सार्वजनिक बांधकाम, वन व आदिवासी विकास राज्यमंत्री तथा गोंदिया जिले के पालकमंत्री डॉ. परिणय फुके ने 30 जुलाई को जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी कादम्बरी बलकवडे की उपस्थिति में खनिकर्म विभाग की बैठक लेकर खनिज संपदा की सुरक्षा व अवैध रेती उत्खनन की रोकथाम के लिए स्पस्टीकरण मांगा।पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले, विधायक विजय राहंगडाले, संजय पुराम ने रेती उत्खनन से सड़कों की खराब व्यवस्था की जानकारी पालकमंत्री को दी। खनिज संपदा, रेती चोरी पर लगाम लगाने हेतु कदम उठाने की बात की।पालकमंत्री ने कहा कि, खनिज संपदा, व रेती चोरी के अनगिनत मामले सामने आ रहे है। उन्होंने कहा कि लंबी दूरी की निगरानी के लिए नए ड्रोन व कैमरे आ रहे है। इसका प्रयोग राजस्थान में अनेक जगहों पर हो रहा है। ऐसे सुपर ड्रोन और कैमरों की खरीदी तत्काल किये जाने के निर्देश दिए।