जनता दरबार समस्याओं के निराकरण की मुख्य कड़ी- पालकमंत्री

0
30

गोंदिया। राज्य के सार्वजनिक बांधकाम, वन व आदिवासी विकास राज्यमंत्री तथा गोंदिया-भंडारा जिले के पालकमंत्री डॉ. परिणय फुके ने 11 अगस्त को अपने गोंदिया प्रवास के दौरान शासकीय विश्राम गृह में जनसवांद सभा लेेकर अनेको सामाजिक संगठन, किसानवर्ग, आमजन आदि से भेंट की और उनके ज्ञापनों को स्वीकारा, उनकी समस्याओं का संज्ञान लिया।
पालकमंत्री डॉ. परिणय फुके ने कहा कि, वे हर संभव जिले के नागरिकों की समस्याओं के निराकरण हेतु कटिबद्ध है। उनकी पहली प्राथमिकता है कि वे हर प्रवास के दौरान जनता की समस्याओं को सुने और उसका समाधान करें। पालकमंत्री ने कहा जनसवांद सभा एक खुला दरबार है, जहा नागरिक अपनी बात शासन के समक्ष रखते है। जनता दरबार समस्याओं के निराकरण की मुख्य कड़ी है। वे निरंतर इस कड़ी को नागरिकों से जोड़े रखना चाहते है और वे इसके लिए कटिबद्ध है। जनसवांद सभा के दौरान जिलेभर से नागरिकों का तांता लगा रहा जहा कई गंभीर मामलों पर पालकमंत्री ने फोन घुमाकर, अधिकारियों को बुलाकर त्वरित पूर्ण करने के आदेश दीये।