नक्सलियों! युवाओं को गुमराह करना बंद करो

0
15

रायपुर। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं, आज वे घोर नक्सल प्रभावित सुकमा और दंतेवाड़ा जिलों का दौरा कर रहे हैं। सुकमा स्थित एजुकेशन सिटी का निरीक्षण करने के बाद गृहमंत्री ने नक्सलियों से अपील करते हुए कहा, ‘नक्सलवाद में लिप्त युवाओं से मैं अपील करता हूं कि वे बस्तर के युवाओं को गुमराह करना छोड़ दें और विकास की मुख्यधारा में शामिल हों।’ एजुकेशन सिटी के कार्यक्रम के बाद राजनाथ चिंतागुफा स्थित सीआरपीएफ के कैम्प में गए हैं जहां वे जवानों से मुलाक़ात कर रहे हैं। चिंतागुफा नक्सलियों के सबसे सुरक्षित गढ़ के रूप में जाना जाता है।
गृहमंत्री ने कहा कि सुकमा, दंतेवाड़ा में संचालित एजुकेशन सिटी उत्तम कोटि का है, आने वाले समय में यहां के छात्र देश ही नहीं दुनिया भर के युवाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर छोड़ेंगे और अपनी छाप छोड़ेंगे। उन्होंने नक्सलियों से अपील की कि अपने छोटे भाइयों, बहनों को पढ़ा-लिखा कर उनका भविष्य उज्जवल बनाओ।’