विश्व रक्तदाता दिवस पर निशुल्क रक्त ग्रुप जांच शिविर कल

0
15

गोंदिया,.१३- शहर में स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने वाली और जरुरत के समय मरीजों को रक्त उपलब्ध करवाने वाली अग्रणी युवा संस्था गोंदिया ब्लड डोनर्स डॉट कॉम द्वारा कल रविवार १४ जून को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर गोंदिया ब्लड बैंक के सहयोग से निशुल्क रक्त ग्रुप जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर में रक्तदान नही किया जाएगा बल्कि केवल लोगों के ब्लड ग्रुप की जाँच की जाँच करके उन्हें कार्ड प्रदान किए जाएंगे. शिविर का आयोजन स्थानीय बाई गंगाबाई अस्पताल में स्तिथ सरकारी ब्लड बैंक में सुबह ११ बजे से दोपहर ३ बजे तक किया गया है. किसी भी उम्र के महिला-पुरुष जो अपना ब्लड ग्रुप जानना चाहते हैं वे इस शिविर का लाभ ले सकते हैं.

जिले के हर व्यक्ति को उसके ब्लड ग्रुप की जानकारी होना आवश्यक है ताकि कभी किसी प्रकार की इमरजेंसी के वक्त रक्त चढ़ाते समय व्यक्ति का ब्लड ग्रुप पता करने में समय जाया न हो. शिविर में गोंदिया ब्लड ग्रुप की टीम के साथ जड़ने और गोंदिया में रक्तदान से सम्बंधित सुधार के लिए काम करने के इच्छुक लोग भी आमंत्रित हैं. इसके अलावा सरकारी ब्लड बैंक से सम्बंधित समस्याएं और सुझाव भी कल गोंदिया ब्लड डोनर्स के सामने प्रस्तुत किए जा सकते हैं जिन्हे इकठ्ठा करके उच्च स्तर तक ले जाकर सुधार के प्रयास गोंदिया ब्लड डोनर्स संस्था द्वारा किए जाएंगे. अधिक जानकारी के लिए गोंदिया ब्लड डोनर्स के हेल्पलाइन नंबर 902-15-8-1947 पर कॉल किया जा सकता है.