श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की गोंदिया जिलास्तरीय बैठक संपन्न

0
100

गोंदिया,दि.२१- श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के विदर्भ अध्यक्ष सुमितसिंह ठाकुर की प्रमुख उपस्थिती मे राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के देहांत के एक साल के बाद करणी सेना की जिल्हा स्तरीय मीटिंग गोंदिया में संपन्न हुई | इस मीटिंग मे प्रमुख अतिथि के रूप मे श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के विदर्भ अध्यक्ष सुमित सिंह ठाकुर, अमोलसिंह परमार राष्ट्रीय प्रवक्ता, बिरुसिंह तोमर नागपुर जिल्हा अध्यक्ष, राहुलसिंह बैस विदर्भ युवा अध्यक्ष, जितसिंह बुंदेला, नागपुर  से उपस्थित रहे।
गोंदिया,जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह बैस, आशीष सिंह चौहान,दर्शन रघुवंशी,योगेंद्र सोलंकी,विनय बैस,राजेंद्र सिंह राजकुमार ,बबलू ठाकुर , प्रताप जरवार अन्य सदस्यों द्वारा इस सभा का आयोजन किया गया जिसमें समाज के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की गई । तत्पश्चात वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी उद्यान में सभी ने पुष्पांजलि अर्पित की। विदर्भ अध्यक्ष ने इस दौरे को आगे बढ़ाते हुए तिरोड़ा व तुमसर में करणी सैनिकों,समाज बंधुओं से भी भेट कर सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की।राजपूत समाज के मुद्दों को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई।