गोंदिया,दि.२७ मार्चः-मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय
लिया है। इसके तहत ट्रेनों में पुराने रेक को आधुनिक एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) कोच में बदला जा रहा है, जिससे यात्रा अधिक आरामदायक और सुरक्षित होगी।
इस कड़ी में महाराष्ट्र एक्सप्रेस (11039/11040) को भी एलएचबी कोच में परिवर्तित किया जा रहा है। इस ट्रेन
में एक द्वितीय वातानुकूलित कोच, चार तृतीय वातानुकूलित कोच, सात शयनयान कोच, चार सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच, एक सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच (गार्ड्स ब्रेक वैन के साथ) और एक जनरेटर कार होगी। इस परिवर्तन से यात्रियों को पहले से अधिक आरामदायक, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिलेगा।
ट्रेन संख्या 11039 (कोल्हापुर – गोंदिया एक्सप्रेस) 1 जून 2025 से कोल्हापुर रेलवे स्टेशन से
एलएचबी कोच और नई संरचना के साथ संचालित होगी।
ट्रेन संख्या 11040 (गोंदिया – कोल्हापुर एक्सप्रेस) 3 जून 2025 से गोंदिया रेलवे स्टेशन से
एलएचबी कोच और नई संरचना के साथ चलेगी।
गोंदिया-कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस 11040 के स्लीपर कोचों में किए गए बदलाव को ध्यान में रखते हुए और यात्रियों की सुविधा के लिए, सक्षम प्राधिकारी ने गोंदिया-नागपुर सेक्शन में MST/QST टिकट धारकों के लिए तीन विशेष स्लीपर कोच (S/5, S/6 और S/7) नामित किए हैं। यह सुविधा 3 जून 2025 से प्रभावी होगी जिससे MST/QST टिकट धारकों को यात्रा में किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।