एक्यूट पब्लिक स्कूल ने मनाया ” भीमजन्मोत्सव “

0
26

गोंदिया,दि. १४ः- एक्यूट पब्लिक स्कूल में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर मल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से की गई। कार्यक्रम में भाषण व गीत के माध्यम से उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया। संगीत शिक्षक यादोराव चौधरी द्वारा रचित गीत भीमायन व उनके सहपाठी तुलसीदास कटरे व रामकृष्ण चौधरी के माध्यम से बाबासाहेब के जीवन का साक्षात दर्शन किया गया। संज्योत बहुउद्देशीय शिक्षण संस्था की संचालक गीताताई भास्कर मैडम, सचिव संजयकुमार भास्कर सर, प्रधानाध्यापिक नंदा सोनवाने मैडम, रोजी किड्स कॉन्वेंट की प्रधानाध्यापिक एकता पटले मैडम, शिक्षकगण व विद्यार्थी उपस्थित थे।