NSUI गोंदिया जिला अध्यक्ष अमन तिगाला ने की माँग।
गोंदिया – नागपुर संभाग के शिक्षा उप संचालक उल्हास नरड इससे पहले गोंदिया जिले में शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत थे. उस समय शिक्षा के क्षेत्र में उनके कार्यों की व्यापक रूप से सराहना हुई थी. अब उनके काले कारनामे उजागर हो चुके हैं और वे जेल में हैं. जिले में बड़ी संख्या में शिक्षकों को स्कूल आईडी जारी कर स्कूलों में नौकरी दी गई. यह मामला शिक्षा संचालक और न्यायालय तक गया. अब, हालांकि, इन सभी घोटालों के कारण यह मामला फिर से प्रकाश में आने के संकेत हैं ।
इस पूरे प्रकरण की गोंदिया जिला पुलिस प्रशासन द्वारा जांच करने की माँग को लेकर NSUI गोंदिया जिला अध्यक्ष अमन तिगाला द्वारा गोंदिया जिला पुलिस अधीक्षक श्री गोरख भामरे जी को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाहीं की मांग की गई है ।
NSUI गोंदिया जिला अध्यक्ष अमन तिगाला ने बताया है कि इस संबंध में विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता श्री विजय वडेट्टीवार जी ने सीधे पुलिस अधीक्षक से फोन पर संपर्क किया और उनसे जांच करने का अनुरोध किया. इसलिए अब उम्मीद है कि इस मामले का खुलासा हो जाएगा.