गोंदिया जिले राष्ट्रिय महामार्ग क्रमांक ५३ पर सडक अर्जुनी तहसिल के सौंदड फुटाला के पास आज २२ अप्रेल की रात मे अचानक कांकेर ट्रव्हल्स की रायपूर से नागपूर जा रही CG 04 Na 7776 बस को आग लगने की घटना सामने आयी है.बसचालक ने बस रोखकर पँसेंजर को उतार देने से जिवितहानी नही हुयी.अग्नीशमन विभाग के दमकल ने आग बुजाने का प्ररास जारी रखा है.
सौंदड के पास कॉंकेर ट्रव्हल्स के बस को लगी आग