सौंदड के पास कॉंकेर ट्रव्हल्स के बस को लगी आग

0
156

गोंदिया जिले राष्ट्रिय महामार्ग क्रमांक ५३ पर सडक अर्जुनी तहसिल के सौंदड फुटाला के पास आज २२ अप्रेल की रात मे अचानक कांकेर ट्रव्हल्स की रायपूर से नागपूर जा रही  CG 04 Na 7776 बस को आग लगने की घटना सामने आयी है.बसचालक ने बस रोखकर पँसेंजर को उतार देने से जिवितहानी नही हुयी.अग्नीशमन विभाग के दमकल ने आग बुजाने का प्ररास जारी रखा है.

सौंदड के पास कॉंकेर ट्रव्हल्स के बस को लगी आग