गोंदिया।एक तरफ आज के दर्जनों यूवाओं को आधुनिकता की दौड़ में राह भटकते और फिजुल खर्ची तथा व्यवसनों की ओर बढ़ता देखा जा सकता है, वहीं आज के दौर में भी कुछ एैसे भी यूवा हैं जो कि यूवा होने के साथ साथ समाज और परिवार के प्रति अपने दायित्वों को बखूबी निभाकर एक उत्कृष्ट समाज के निर्माण के लिये कृत संकल्पित हैं। गोंदिया जिले में यूवाओं का एैसा ही संगठन है सोच सोशल मीडिया ग्रुप, जिसका प्रतिनिधित्व गोंदिया के यूवा नेता सौरभ रोकड़े द्वारा किया जा रहा है।
सौरभ रोकड़े के नेतृत्व में उनकी पूरी टीम गोंदिया जिले में जरुरत पडऩे पर लोगों को रक्तदान के माध्यम से रक्त उपलब्ध कराने के लिये सतत जुटे रहते हैं। सोच ग्रुप के माध्यम से पिछले एक वर्ष में एक बड़ा कीर्तिमान रचते हुए सोच सोशल मीडिया ग्रुप द्वारा रक्तदान के माध्यम से 1001 यूनिट का रक्तदान किया जा चुका है, तथा सैकड़ों लोगों की मदद की जा चुकी है। एैसे में आज गोंदिया जिले में रक्तदान महादान के क्षेत्र में सोच ग्रुप अपनी अलग पहचान बनाकर लोकप्रिय हुआ है। सोच ग्रुप के एैसे ही कार्यों से प्रभावित होकर लोधी समाज द्वारा 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर भव्य समारोहपूर्वक आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई प्रहलाद दामोदरदास मोदी के हस्ते सोच ग्रुप का प्रतीक चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया, और यूवाओं के बीच सोच ग्रुप के प्रयासों की प्रशंसा कर युवाओं को इसी तरह से बेहतर समाज के निर्माण के लिये प्रयास करतने की बात कही गई।
ब्लड डोनेट ग्रुप के सदस्यों में ग्रुप के अध्यक्ष सौरभ रोकड़े के साथ ही एकनाथ वाहिले, चंद्रकुमार चुटे, आकाश अग्रहरि, शुभम नेपाने, आसिफ सैय्यद, महेश चौरसिया, सचिन मेश्राम, विप्लव वाघाये, आनंद कावडे, प्रणव बिरनवार, राजा सैय्यद, अमित मेश्राम, रोहित लारोकर, पंकज ठाकरे, आशीष शरणागत, गोलू लिल्हारे, सोनू बनवारी, गोलू, चंद्रशेखर धुवारे का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से पालकमंत्री परिणय फुके संहित अनेक क्षेत्रीय नेता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।