रायपूर,13 जनवरीः- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तबीयत अचानक खराब हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शीतलहर के बीच सीएम बघेल को सर्दी-खांसी हो गई है। तबियत खराब होने से चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री को आराम की सलाह दी है।इसके बाद बघेल के 13 जनवरी का दौरा कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायगढ, जांजगीर, कोरिया और दुर्ग के नगरीय निकायों में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले थे। पूर्व घोषित कार्यक्रम को अपरिहार्य कारणों से निरस्त करने संबंधी पत्र मुख्यमंत्री निवास से 12 जनवरी को जारी कर दिया गया है।