लंबे संघर्ष के बाद अब जारी हुआ रेलवे स्टेशन मास्टरों को एमएसीपी से 5400 ग्रेड पे देने का आदेश

25 फरवरी को केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया निर्णय एसईसीआर नागपुर डिवीजन से डिविजनल सेक्रेटरी रहे उपस्थित

0
140

गोंदिया। आल इंडिया स्टेशन मास्टर असोसिएशन (आइस्मा) द्वारा लंबे समय से आर्थिक उन्नयन में पे लेवल-9 अर्थात 30 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर एमएसीपी 5400- ग्रेड पे की मांग कर रहे थे। जिसे कल 25 फरवरी को मान लिया गया है और आदेश जारी किए गए है। इस आदेश के बाद स्टेशन मास्टरों की एक लंबी लड़ाई समाप्त हो गई और उन्हें राहत मिली है।

गौर हो कि इस मांग को लेकर रेलवे बोर्ड द्वारा मांग पूरी नही होने पर अपने दिवंगत राष्ट्रीय महासचिव रहे कामरेड शिवम पिल्लई की स्मृति में 25 फरवरी को हजारों आइस्मा, सीईसी के सदस्य व पदाधिकारी दिल्ली पहुँचे थे और एक प्रस्तावित महारैली नई दिल्ली से रेल भवन तक निकालने वाले थे। परंतु कल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के दौरान दिल्ली में होने से सुरक्षा कारणों से इसकी अनुमति प्राप्त नही हुई। और रेल भवन में केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक लेकर इस मांग को मानते हुए रेलवे बोर्ड द्वारा आदेश जारी कर दिए गए।

इस बैठक में आइस्मा के केंद्रीय अध्यक्ष श्री धनंजय के नेतृत्व में एसईसीआर नागपुर डिवीजन से डिविजनल सेक्रेटरी श्री आर. एन. कर भी बैठक में उपस्थित रहे । बताया गया स्टेशन मास्टर लंबे समय से कैडर में 4200 ग्रेड पे भर्ती पे मानते हुए 10, 20, 30 वर्षो की सेवा अथवा पदोन्नति के 10 वर्ष पूर्ण होने पर 4600, 4800 एवं 5400 ग्रेड पे का वेतनमान देने की मांग कर रहे थे। आज के इस आदेश से उनकी मांग अब पूरी हो गई।