गोरेगांव –_अम्बुलेंस नहीं मिलने से गर्भवती महिला को गोंदिया उपचार हेतु निजी कार में लाया जा रहा था। इस दौरान गोरेगांव मुंडीपार के निकट कार में ही गर्भवती माता की प्रसूती हुई। परंतु नवजात की मृत्यु हो गई। घटना १५ नवंबर को दोपहर १ बजे के दौरान घटित हुई है। इस घटना की शिकायत देवरी निवासी ज्ञानेश्वर परसराम कापगते (५२) ने गोरेगांव पुलिस थाने में की। शिकायत पर पुलिस ने मर्ग क्र. २०/१८ के भादंवि १७४ के तहत मर्ग दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस संदर्भ में जानकारी दी गई कि ज्ञानेश्वर कापगते की बेटी गर्भवती थी। उपचार हेतु गोंदिया लाने के लिए अम्बुलेंस नहीं होने के कारण कार से लाया जा रहा था। किंतु अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही दौड़ती कार में गर्भवती माता ने शिशु को जन्म दिया। जिस पर उसे तत्काल गोरेगांव ग्रामीण अस्पताल में लाया गया। जहां पर कार्यरत डाक्टर ने प्राथमिक जांच की। जांच में नवजात शिशु मृत पाया गया।