जनता कफ्र्यू का उल्लंघन कर रहे दुकानदारों पर हुई कार्यवाही

0
54

, संयुक्त टीम ने याद दिलाया सामाजिक कर्तव्य
लांजी। कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई लड़ने में स्थानीय प्रशासन की महती भूमिका को अनदेखा नहीं किया जा सकता तो वहीं कुछ दिनों से लांजी में भारी संख्या में जुटती भीड़ खतरे की आशंका को बढ़ा रही थी जिस पर लगाम लगाना बहुत आवश्यक हो चला था, प्रशासन जहां एक ओर जनता की समझदारी का इंतजार कर रहा था तो वहीं दूसरी ओर जनता अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रही थी, ऐसे में प्रशासन ने अपना डंडा चलाना ही आखरी विकल्प समझा और नगर भ्रमण कर ऐसे सभी दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्यवाही कर दी जो दुकान का शटर खोलकर ग्राहकों को सामान दे रहे थे और संक्रमण फैलने की एक बड़ी वजह को अंजाम दे रहे थे।

शुक्रवार 21 मई को लांजी एसडीओपी दुर्गेश आर्माे, नगर परिषद लांजी प्रभारी सीएमओ सारिका परस्ते, थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे, राजेश मिश्रा, संतोष भार्गव, नितीन बड़गैया, लक्ष्मीकांत सोनवाने, दिलीप मलिक, संजय भंडारकर, सतीश खानोरकर, उमेंद्र सोमनकर सहित पुलिस व नगर परिषद का पूरा अमला जनता कफ्र्यू का पूर्णतः पालन करवाने में जुट गया। इस चालानी कार्यवाही के दौरान टीम के संयुक्त प्रयास से लांजी नगरीय क्षेत्र के मुख्य मार्ग, सालेटेकरी रोड़, बालाघाट रोड़ आदि विभिन्न स्थानों पर खुले पाए गए प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही की गई।

– इन प्रतिष्ठानों पर हुई कार्यवाही
पुलिस व नगर परिषद की संयुक्त कार्यवाही के दौरान कुल 15 खुली दुकानों से लगभग 19 हजार 900 रूपयों की चालानी कार्यवाही कर जुर्माना वसूला गया। इस कार्यवाही में मेहबूब अली किराना लांजी, आर.एन. किराना लांजी, पूनम जनरल स्टोर्स, तिवारी किराना, आकांक्षा किराना, त्रिदेव किराना स्टोर्स, शर्मा स्वीटस लांजी, लक्ष्मी किराना, आशीष जनरल स्टोर्स, एकता ट्रेडर्स, नारंग चश्मा बिसोनी, सोहेल खान बिसोनी तथा पतंजलि आरोग्य केंद्र आमगांव रोड़ पर कार्यवाही की गई।