लांजी। मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश मंत्रालय भोपाल द्वारा 19 मई 2021 को जारी किए गए पत्र क्रमांक एफ5-6/2021/1/4 के अनुसार 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाए जाने तथा शपथ लेने हेतु आदेश जारी किया गया था, उक्त आदेश में कहा गया था कि भारत सरकार गृह मंत्रालय नई दिल्ली के पत्र क्रमांक 19/9/2021 दिनांक 13 मई 2021 के अनुसार 21 मई शुक्रवार को आतंकवाद विरोधी दिवस की शपथ ली जानी है। अतः निर्देशानुसार नोवल कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए समय प्रातः 11 बजे अपने कक्ष में शपथ लेने का कष्ट करें।
शासन के उपरोक्त आदेशानुसार नगर परिषद लांजी प्रभारी सीएमओ सारिका परस्ते ने शुक्रवार 19 मई को सुबह 11 बजे अपने कर्मचारियों के साथ आतंकवाद उन्मूलन की शपथ ली। इस दौरान प्रभारी सीएमओ सारिका परस्ते, स्वच्छता अधिकारी राजेश मिश्रा, संतोष भार्गव, गुलाबचंद लटारे, संजय भंडारकर, लक्ष्मीकांत सोनवाने, नितिन बड़गैया, सतीश खानोरकर के साथ ही नगर परिषद लांजी के समस्त कर्मचारीगण प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी उपस्थितों ने शपथ ली कि हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते है तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते है कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद व हिंसा का डटकर विरोध करेंगे, हम मानव जाति के सभी वर्गाे के बीच शांति, सामाजिक सदभाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पंहुचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ लेते है।