व्यापारियों की आरटीपीसीआर जांच अभियान नगर परिषद में शुरू ,पास में नेगेटिव रिपोर्ट ना होने पर लगेगा 1 हजार का जुर्माना

0
38

गोंदिया।गोदिया नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत कोरोना संक्रमित मरीजों का प्रमाण बढ़ रहा है। जिस पर नियंत्रण करने के लिए एक उपाय योजना के तहत संक्रमण ना बढ़े इसमें सभी व्यापारियों की कोरोना की आरटीपीसीआर जांच अभियान नगर परिषद सभागृह में 21 मई से शुरू की गई है। तथा व्यवसाय के दौरान कोरोना की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट पास में नेगेटिव ना होने पर व्यापारियों पर 1 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत प्रशासन द्वारा प्रतिदिन अनेक नागरिकों के संपर्क में आने वाले किराना व्यवसाई, फल विक्रेता, सब्जी विक्रेता व अन्य के कारण संक्रमण ना बढ़े जिसके लिए नियमित जांच अभियान शुरू किया गया है ।इसके अंतर्गत 21 मई को गोंदिया नगर परिषद के सभागृह में आरटीपीसीआर जांच का विशेष कैंप लगाया गया था जिसमें 91 नागरिकों की जांच की गई तथा 22 मई को भी जांच अभियान सुबह 9:00 बजे से नप सभाग्रह में शुरू किया जाएगा जिसमें सभी व्यापारी जिनकी जांच नहीं हुई वह पहुंचकर अपनी जांच करवाएं तथा एक बार जांच करवाने पर उसकी प्राप्त नेगेटिव रिपोर्ट 15 दिनों तक संबंधित व्यापारी को अपने व्यापार स्थल पर रखना होगा यदि कोई व्यापारी रिपोर्ट पास में नहीं रखता है तो उस पर 1हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा साथ ही यदि कोई पॉजिटिव आता है तो उस दुकानदार का उपचार शासकीय नियम के अनुसार होगा इस प्रकार की जानकारी नगर परिषद मुख्याधिकारी करण चौहान द्वारा दी गई है।