समीक्षा नंदकिशोर उके ने मारी बाजी

0
22
विद्यालय में पाया प्रथम स्थान
गोंदिया। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक प्रमाणपत्र परीक्षा के परिणाम विगत दिनों घोषित हुए। श्री राष्ट्रीय शिक्षण संस्था द्वारा संचालित नूतन विद्यालय की होनहार छात्रा कु. समीक्षा नंदकिशोर उके ने दसवीं की परीक्षा में 90.40% अंक लेकर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
उल्लेखनीय है कि नूतन विद्यालय से कुल 74 विद्यार्थियों ने दसवीं की परीक्षा में सहभाग लिया था। जिनमें 9 विद्यार्थियों ने विशेष प्रावीण्यता प्राप्त कर सफलता अर्जित की। इसी प्रकार 28 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 23 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा अन्य तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।
विद्यालय से द्वितीय स्थान कु. शोभना हेमराज वैरागड़े तथा तृतीय स्थान कु. रीता अनिल कामडी ने हासिल किया।
विशेष प्रावीण्यता प्राप्त विद्यार्थियों में कु.नंदिनी ब्राह्मणकर, कु.ऋतिका दिलीप शेंडे, कु.आलिया इरशाद खान, प्रणय हेमराज घोडेश्वार, अश्विन बघेले, कु. सोनाली हुकरे, आयुष तुपकर का समावेश हैं।विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है।