मधुमक्खीयां काटने से महीला कि मृत्यु !

0
23

तिरोडा(दि.२६) – राणी अवंतीबाई वार्ड लोधीटोला निवासी कलाबाई कुंजीलाल बहेरवार (६०) की मधुमक्खीयां काटने से मृत्यु हो गई।
लोधीटोलाके दुग्धव्यवसायी धोंडु लिखारे कि बहन कलाबाई इनका विवाह इसी गाँव मे हुआ था। कुंजीलाल बहेरवार के साथ लगभग 20 वर्ष पूर्व इनके पति का देहांत होनेसे अपने भाई के घरपर रहकर ही इनकी गाय भैंस चराने ले जाती भी। प्रतिदीन कि तरह ही कल (दि. २५) गाय भैंस चराने शहर के पास पारसनगरी परिसर के खेतों मे जनावर चराने गयी । तब मधुमक्खीयों ने (आग्या) उनपर हमला कर दिया। गंभीर अवस्था में उन्हें गोंदिया के डॉक्टर बजाज के अस्पताल मे भरती किया गया। पूर्ण शरीरमे मक्खीया काटनेसे उनकी मृत्यु हो गई।