अजित पवार गट के पुर्व बाजारसमिती संचालक तिर्थराज हरिणखेडे का शरद पवार राष्ट्रवादी काँग्रेस मे प्रवेश

0
170

गोंदिया,दि.०४ः गोंदिया कृषी उत्पन्न बाजार समिती के पूर्व संचालक अजित पवार गट के ओबीसी नेता तीर्थराज हरिणखेड़े तथा काँग्रेस पक्ष से सामाजिक कार्यकर्ता श्रीकांत साखरे ने राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्ष (शरदचंद्र पवार) में जिल्हा अध्यक्ष सौरभ रोकड़े इनके नेतृत्व में प्रवेश किया। राष्ट्रीय नेता शरद पवार के विचारों आगे बढाने हेतु तुतारी हाथ में लेकर विधानसभा चुनाव मे  ओबीसी एस्सी,एसटी के हितो के लिये काम करने का निश्चय हरिणखेडे इन्होने लिया है,साथ ही उन्हें तालुका अध्यक्ष पद जवाबदारी दी गई। तीर्थराज हरिनखेड़े व सामाजिक कार्यकर्ता श्रीकांत साखरे के आने से पक्ष संगठन को मजबूती मिलेगी ऐसा विश्वास जिल्हा अध्यक्ष सौरभ रोकड़े ने व्यक्त किया। इस वक्त मुख्य उपस्थिति शहर अध्यक्ष मनीष अग्रहरि, विकास अवस्थी, ओबीसी जिल्हा अध्यक्ष रुपेश मेंढे आदी कार्यकर्ता उपस्थित थे।