रोड़ पर अवेध बोरवेल खोदते समय टूटी मेंन पाईप लाइन:मुकेश कुमार मिश्रा ने की कार्यवाही की मांग

0
54

गोंदिया: नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत गंज बाजार के सामने बेंड लाईन में बिना परमिशन के रोड पर बोरवेल खोदते समय बड़ी टंकी में जाने वाली पाइपलाइन बोरवेल खोदने के कारण क्षतिग्रस्त हो गई जिससे हजारों लीटर पानी रास्तों पर बेकार मार्केट में बह गया।
जिसके कारण आज भीषण गर्मी के समय लोगों को पीने के पानी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पानी टंकी से पानी की पूर्ति सांवरा टोली, पैकेनटोली, सिंधी कॉलोनी,गौतम नगर ,मेन मार्केट, गणेश नगर, बजरंग नगर, गौरी नगर आदि जगहों पर होती है।
किंतु लोगों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं, कि सरकारी नियमों को ताक पर रखकर अपने मनमर्जी से बिना सरकारी मंजूरी लिए बिना ही सड़क पर निडरता से बोरवेल खोदने का कार्य शुरू है।जिसके कारण शहर की जनता पानी के लिए दर-दर भटक रही है।हजारों लीटर पानी बह जाने से जनता परेशान साथ ही शासन को भी नुकसान हुआ है।
उसका जिम्मेदार कौन, अब कुछ सामाजिक कार्यकर्ता व छुट भैया नेता इस मामले को सुलझाने के लिए बीच बचाव में आकर के कम खर्चे में इस मामले को निपटने की तैयारी में है, किंतु जनता को रही परेशानी मार्केट में चारों तरफ दुकानों तक बहा पानी लोगों की आवाजाही में नुकसान और आज रोड बंद करके जो पाईपलाइन रिपेरिंग का काम शुरू है,तो लोगों को आवागमन करने में जो नुकसान हो रहा है।उसकी भरपाई किससे होगी।इस मामले को भी बिना परमिशन के रोड पर बोरिंग खोदने वाले व्यक्ति पर बिना किसी कार्यवाही के सिर्फ लीपा पोती करके ऐसे ही छोड़ दिया जाता है।
तो आने वाले समय में गोंदिया शहर में लोगों के हौसले और बुलंद हो जाएंगे वही सरकारी नियमों को ताक पर रख करके अपने मनमर्जी से ही कार्य करते नजर आएंगे।
जिसको देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश कुमार मिश्रा के द्वारा महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता गोंदिया के जिलाधिकारी, नगर परिषद के मुख्यधिकारी से मांग की गई है कि बिना परमिशन के रोड पर बोरवेल खोदने वाले व्यक्ति के खिलाफ शासकीय नियमानुसार कार्यवाही करें।अब देखना है कि महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के अधिकारी इस प्रकरन में क्या कार्रवाई करते हैं।