प्रसिद्ध सिंधी गायिका लता भगतानी पहली बार गोंदिया में करेंगी प्रस्तुति
गोंदिया, दिनांक ९: सिंधी जनरल पंचायत गोंदिया द्वारा दिनांक 10 अप्रैल 2025 को सिंधी भाषा दिवस बड़े ही धूमधाम एवं भव्यता के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर मुंबई से पधार रही प्रसिद्ध सिंधी गायिका लता भगतानी पहली बार गोंदिया में अपनी शानदार प्रस्तुतियों से समां बांधेंगी। वे सिंधी लाड़ा, भजन एवं गीतों की एक से एक प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रोताओं को सुरों की एक अनुपम संध्या का अनुभव कराएंगी।
कार्यक्रम में विशेष आकर्षण के रूप में सांई शेहरावाराजी का सत्संग प्रवचन भी आयोजित किया गया है, जो श्रद्धालुजनों को अध्यात्मिक ऊर्जा से भर देगा। यह ऐतिहासिक आयोजन 10 अप्रैल को शाम 6:00 बजे से आदर्श सिंधी स्कूल ग्राउंड, गोंदिया में आरंभ होगा।
यह पहली बार है जब गोंदिया शहर में सिंधी भाषा दिवस इस स्तर पर इतनी भव्यता के साथ मनाया जा रहा है।
सिंधी भाषा को 1967 में मिली थी मान्यता
ज्ञात हो कि भारत सरकार द्वारा 10 अप्रैल 1967 को सिंधी भाषा को आधिकारिक रूप से मान्यता दी गई थी। इसी दिन भारतीय संविधान के 21वें संशोधन अधिनियम द्वारा सिंधी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल किया गया। इसी उपलक्ष्य में हर वर्ष सिंधी समाज इस दिन को उत्साह एवं गर्व के साथ मनाता है।
इस दिन समाज के लोग यह शपथ भी लेते हैं कि आपसी संवाद में सिंधी भाषा का ही उपयोग करेंगे, ताकि हमारी भाषा, संस्कृति और पहचान को आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रखा जा सके।
आप सभी सिंधीभाषी बंधुओं से निवेदन है कि इस भव्य आयोजन में सपरिवार पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।