महामानव प.पू. भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के नाम में समाई है अपार ऊर्जा : गोपालदास अग्रवाल

0
137

प.पू. डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के जयंती पर्व पर कृतज्ञ काँग्रेसीयों ने किया अभिवादन
गोंदिया : प.पू.डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के १३४ वीं जयंती पर्व पर आज पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने गोंदिया जिला कॉग्रेस कमेटी की ओर से समस्त कार्यकर्ताओं के साथ डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर चौक स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया।
इस अवसर पर उपस्थितों को संबोधित करते हुए पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने कहा कि प.पू. भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ऐसे महामानव थे, जिनके नाम में अपार ऊर्जा समाई हुई थी और आज भी जितनी बार उनके नाम का जयघोष होता है, कार्यकर्ताओं एवं अनुयायीयों में अद्भुत प्रेरणा का संचार होने लगता है। डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ने देश और समाज की सीमाओं को तोड़कर पुरी मानवजाती के उत्थान के लिए प्रयत्न किए एवम् जब कोई व्यक्ती स्वंय के हितों को छोड़कर समाज, देश और दुनिया के हित में कार्य करता है, तो पुरी दुनिया उसे पुजती है। आज देश की आंतरिक स्थिती नियंत्रण से बाहर हो रही है, जिस संविधान और न्यायापालिका पर देश का बुनियादी ढांचा खड़ा है, वह बुरी तरह से चरमरा चुका है। दलितों एवम् पिछड़े वर्गों पर हो रहे खुले आम अत्याचार ने हम सभी को सोचने पर मजबुर कर दिया है और ऐसे समय में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की तथा उनके बनाए संविधान की प्रांसगगिता और बढ़ जाती है। देश में अट्रॉसिटी कानून को संविधान बनानेवालों ने बहुत सोच समझकर बनाया था तथा पिछले अनेक वर्षों में पुरे देश में कहीं से भी ऐसे प्रमाण नहीं मिले कि पिछड़े वर्ग के लोगों ने इस कानून का किसी प्रकार से दुरुपयोग किया हो। डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर ऐसी परम्परा के महान ध्वजवाहक थे जिन्होंने इन सारे विषयों पर गहन अध्ययन कर हर नागरीक को समता का दर्जा देकर देश की प्रगती में सबसे बड़ा योगदान दिया। आज किसी भी जाती, धर्म का व्यक्ती हो, पुरुष हो या महिला हो, सभी को समान दर्जा देने के लिए डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जीवनभर प्रयत्नशील रहे। डॉ. बाबासाहेब के लिखे संविधान से ही देश की प्रगती संभव हो सकी है। प.पू.डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के आदर्श एवं विचारों को न सिर्फ भारत देश में बल्कि पुरे विश्व में मान्यता प्राप्त है। प.पू.डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के विचारों से पुरी दुनिया में भारत का नाम रोशन हुआ है और हर भारतीय गौरांवित महसुस करता है की प.पू.डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर भारतीय थे। ऐसे महामानव को गोंदिया जिला कॉग्रेस कमेटी की ओर से मैं कोटी कोटी नमन करता हूँ। ऐसे उद्‌गार डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के जयंती दिवस पर आयोजित जयंती उत्सव कार्यक्रम में पुर्व विधायक गोपालदास अग्रवाल ने व्यक्त किए।
नगर कॉग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा की देश के हर नागरीक को भारतीय संविधान पर गर्व है कि संविधान हर गरीब-अमीर, पुरुष-महिला और जाती-धर्म का भेद हटाकर समान दर्जा दिया है, लेकिन देश की सत्ता पर बैठी भाजपा सरकार को यह मंजुर नही है और वो संविधान बदल देने में लगी है। बाबासाहेब के दिए संविधान को बदलने का प्रयत्न कर रहे भाजपाईयों को मतदान के माध्यम से सबक सिखाएं आंबेडकरी जनता।
जयंती दिवस के अवसर पर हजारों की संख्या में उपस्थित जनसैलाब ने देश के संविधान के रचियता परम पूज्य भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित कर अभिवादन किया। प्रमुख रुप से सी.ए. विनोद जैन, पन्नालाल सहारे, अशोक चौधरी, महबुब अली, गोंदिया जिला युवक कॉंग्रेस अध्यक्ष आलोक मोहंती, संदिप रहांगडाले, राजु खंडेलवाल, नरेन्द्र चांदवानी, हरिराम मोटवानी, खलील पठान, भद्ध पठान, जहिरभाई अहमद, छन्नुभाई शाह, अपूर्व अग्रवाल, नफिसभाई सिद्दीकी, पूर्व न.प. सभापती शकील मंसूरी, पूर्व न.प. उपाध्यक्ष राकेश ठाकुर, पूर्व पार्षद सुनिल भालेराव, सुनिल तिवारी, शिलु राकेश चौहान, क्रांती जायसवाल, पराग अग्रवाल, भागवत मेश्राम, दिपीका देवा रुसे, पुर्व पार्षद व्यकंट पाथरु, देवा रुसे, सुशिल ठवरे, पूर्व जि.प. सदस्य अर्जुन नागपुरे, उपाध्यक्ष सुशिल रहांगडाले, रुद्रसेन खाडेकर, कुरमराज चव्हाण, कमल छपारिया, मनोज पटनायक, एड. योगेश अग्रवाल, खलील पठान, बलजीतसिंग बग्गा, गोपाल कापसे, बाबुलाल मेश्राम, नरेन्द्र बिसेन, जितेन्द्र घरडे, अमर रंगारी, गौरव वंजारी, जि.प.सदस्य विजय लोणारे, मयुर मेश्राम, पं.स. सदस्य प्रकाश डहाट, गौरीशंकर डहाट, पूर्व कृ.उ.बा.सं. आशिष चव्हाण, अनिल सुखदेवे, खंबु अग्रवाल, शिरिष तांडेकर, सुशांत शर्मा, जुबेर भाई, जावेद पठान, राजु लिमये, अधिकारी-कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष एच. आर. लाडे, मुलचंद नंदेश्वर, सतीश पारधी, संध्या गजभिये, समाज परिवर्तन संघ के अध्यक्ष यशपाल डोंगरे, लक्ष्मीकांत डहाट, श्री बोरकर (रिटायर्ट सीओ), सेवानिवृत्ती पटवारी श्री मेश्राम, सुद्धोन शहारे सहित बड़ी संख्या में नागरीकगण उपस्थित थे।