अंतिम यात्रा मंगलवार को दुपहर १ बजे निकलेगी
गोंदिया-संत श्री लहरी आश्रम संस्थान ( मध्यकाशी), कामठा के अध्यक्ष एवं संत श्री जयरामदास उर्फ लहरी बाबा के ज्येष्ट पुत्र श्री गोपाल बाबा खरकाटे का अल्प बीमारी के चलते सोमवार, दिनांक १४ अप्रैल को नागपुर के निजी अस्पताल में निधन हो गया हैं। वे ६२ वर्ष के थे, अपने पीछे वे भाई तुकडया बाबा, सुपुत्र सुरेंद्र, विवेक, जय खरकाटे एवं भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं।अंतिम दर्शनों के लिए गोपाल बाबा का पार्थिव देह लहरी आश्रम में रखा जाएगा, उनकी अंतिम यात्रा मंगलवार, दिनांक १५ अप्रैल को दुपहर १ बजे कामठा आश्रम से निकाली जाएगी।