कॉलेज छात्रा की मालगाड़ी से कटकर मौत

0
136

बालाघाट। कोतवाली थाना क्षेत्र क्षेत्र के बूढ़ी और भटेरा रेलवे क्रॉसिंग के पास रविवार दोपहर एक बजे 22 वर्षीय युवती की मालगाड़ी से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। युवती का शरीर दो टुकड़ों में बंट गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव बरामद कर शव को जिला अस्पताल भेजा।

जानकारी के अनुसार किरनापुर के पीपरटोला निवासी दुर्गा पिता अंगराज बिसेन (22) बालाघाट के पीजी कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। वह सहेलियों के साथ बालाघाट में किराए के कमरे रहती थी। चश्मदीदों की मानें तो दोपहर करीब एक बजे दुर्गा फोन पर बात कर रही थी। इस बीच वह वारासिवनी से बालाघाट स्टेशन की तरफ जा रही मालगाड़ी की चपेट में आ गई।

दुर्गा फोन पर किसी से झगड़ रही थी…

कुछ लोगों का कहना है कि हादसे से पहले दुर्गा फोन पर किसी से बात करते हुए झगड़ रही थी। वह बार-बार ट्रेन से कटकर जान देने की धमकी दे रही थी। ट्रेन की चपेट में आने के बाद दुर्गा का फोन दूर जा गिरा। इस दौरान उसके फोन पर 18-20 बार फोन कॉल आए, लेकिन मोबाइल लॉक था।

पुलिस कर रही है मामले की जांच

पुलिस ने मोबाइल जब्त कर लिया है। पुलिस की जांच से यह पता चलेगा कि दुर्गा ने आत्महत्या की है या वह हादसे का शिकार हुई है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।