चित्रा कापसे/तिरोड़ा- शहर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अक्षय तृतीया पर 30 अप्रैल को शाम 5 बजे स्थानीय स्टेशन रोड स्थित अटल बिहारी बाजपेई सभागृह में तिरोड़ा सकल ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान श्री परशुरामजी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है।
इस आयोजन के तहत शाम 6 बजे से भगवान श्री परशुराम जी की पूजा अर्चना, 75 वर्ष पूर्ण किए हुए ब्राह्मण बुजुर्गों का सम्मान, ब्राह्मण समाज के प्रतिभावान छात्रों का सम्मान, अतिथियों द्वारा मार्गदर्शन, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं उपस्थित ब्राह्मण परिवारों के लिए स्नेहभोज का आयोजन किया गया है।
तिरोड़ा सकल ब्राह्मण समाज द्वारा समाजबंधुओं से भव्य उपस्थिति के साथ सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने का आवाहन किया गया है।