गोंदिया: शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार अंतर्गत नवोदय विद्यालय समिति भोपाल रीजन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय नवोदय विद्यालय ताइक्वांडो कंपटीशन 2024 का आयोजन नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव में आयोजन किया गया था, इस कंपटीशन में गोंदिया के ताइक्वांडो खेल के इंटरनेशनल रेफरी एवं प्रशिक्षक, एवं गोंदिया जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के संस्थापक सचिव दुलीचंद मेश्राम इनका उपरोक्त कंपटीशन में आयोजन समिति द्वारा टेक्निकल डायरेक्टर के रूप में नियुक्ति किया गया था, इस कंपटीशन में संपूर्ण भारत से नवोदय विद्यालय के सभी रीजनल के टीम सहभाग हुए थे, स्पर्धा मे दुलीचंद मेश्राम द्वारा टेक्निकल डायरेक्टर के रूप में यशस्वी कार्य करने पर नवोदय विद्यालय भोपाल रीजन के असिस्टेंट कमिश्नर लेखराज मीणा, नवोदय विद्यालय डोंगरगढ़ के प्राचार्य संजयकुमार मंडल इन्होंने उनका स्मृति चिन्ह, शॉल एवं प्रमाणपत्र देकर श्री मेश्राम इनका सम्मान किया गया, कंपटीशन में राजनंदगांव के सांसद श्री संतोष पांडे, जिलाधिकारी संजय अग्रवाल, सब डिविजनल मजिस्ट्रेट मनोजकुमार मरकाम इन्होंने उपरोक्त स्पर्धा में उपस्थिती देकर खिलाड़ियों तथा टेक्निकल कार्य करने वाले सभी ऑफिशल को शुभकामनाएं दी।