गोंदिया,25 फरवरीः- शहर मे पहली बार इंटरस्कूल कराटे चेम्पियनशिप दिनाँक 23 फरवरी को गोंदिया जिला क्रीड़ा संकुल मे आयोजित की गईं । इस चेम्पियनशिप मे गोंदिया , तिरोडा , आमगॉव , सालेकसा , नवेगावबाँध , नागरा , रावनबाड़ी से करीबन 160 खिलाड़ियों ने भाग लिया । इस चॅम्पियनशिप का उदघाटन गोंदिया डीवाईएसपी पांडे इनके हस्ते संपन्न हुवा । अतिथी के रुप मे बाल कल्याण विभाग विस्तार अधिकारी तीर्थराज उके,पार्षद लोकेश यादव , अ .भा.मा.संगठन राज्य सचिव धर्मिस्ठा सेंगर, सचिव आदेश शर्मा,संस्थापक स्वपनिल पारधी तालुका संयोजक विकास कापसे, फाउंडेशन अध्यक्ष चेतन मानकर , सेंसेई रीना चौहान इन सभी अतिथियों का स्वागत कराटे असोसियेशन ऑफ गोंदिया जिला के अध्यक्ष विशालसिंग ठाकुर , सचिव तेजसिंग आलोट , सहसचिव दीपक सिक्का , उपाध्यक्ष संगम बावनकर कोषाध्यक्ष हेमंत चावके , सदस्य , सेंसेई अतुल बोरकर , सेंसेई मुकेश शेण्डे , सेंसेई पंकज तिडके , सेम्पाई रवीना बरेले , सेम्पाई मोनिका , सेम्पाई आकांक्षा कटकवार उपस्थित थे ।
टूर्नामेंट रेफरशिप मे सेंसेई कृष्णा बिभार , सेंसेई गणेष्वर चौधरी , सेंसेई मयूर बघेले ,सेंसेई सुनिल चीखलौंडे , सेंसेई संदीप पट्ले , सेंसेई आदर्श खलोदे ,सेंसेई विजय गिरी , सेंसेई अन्केश पट्ले सेम्पाई नीरज नायडू , प्रगति चीखलौंडे , बरकत बेग ,यश मेश्राम ने उत्कृष्ट सहयोग दिया ।इसी के साथ टूर्नामेंट के चेम्पियन ऑफ चेम्पियन विजेता आमगॉव के सोहेल ढोये बने व उपविजेता तिरोडा के सागर बावनकर रहे ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे विनेश फुंडे , अंकुश गजभीये , अतुल बिसेन , विशाल कामडी ,निखिल बरबटे , ज्वाला तुरकर , दिनेश बण्सोडे , संदीप मेश्राम विशेष सहयोग दुर्गेश कोषरे ने दिया ।